बिलासपुर:चकरभाटा एयरपोर्ट में हवाई सेवा शुरू करने के लिए तैयारियां जोरों पर है. एयरपोर्ट से लगे मुख्य मार्ग को व्यवस्थित करने के लिए अधिकारी सड़क पर उतर आए हैं. बिल्हा के अनुविभागीय दंडाधिकारी अखिलेश साहू ने चकरभाटा के मुख्य मार्ग समेत बस स्टैंड, सब्जी बाजार, मछली बाजार और मुख्य चौक-चौराहों का निरीक्षण किया है.
अखिलेश साहू के मुताबिक मुख्य सड़क से हटाए जाने वाले दुकानदारों को विस्थापित करने की व्यवस्था की जा रही है. बोदरी नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ निरीक्षण पर निकले अधिकारियों ने निकाय को निर्देश दिया है. विस्थापित लोगों को तत्काल व्यवस्थित किया जाए. साथ ही मुख्य मार्ग पर खड़े होने वाले वाहन और ऑटो को बस स्टैंड में शिफ्ट किया जाए. अवलोकन के दौरान बाजार में लगे सेट और मछली व्यापारियों को मौके से हटाने का भी अधिकारियों ने निर्देश दिया है.
SPECIAL: शुरू हुई बस्तर की उड़ान, बस्तरवासियों के चेहरे पर छाई मुस्कान