बिलासपुर: सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर की भर्ती प्रक्रिया पूरी न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ सड़क पर रैली निकाल प्रदर्शन किया. गांधी चौक से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का अभ्यर्थियों ने घेराव किया. अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
पुलिस विभाग में एसआई, सूबेदार, प्लाटून कमांडर सहित अन्य पदों के अटके भर्ती प्रक्रिया को लेकर आज अभ्यर्थियों ने हल्ला बोला. अभ्यर्थियों ने बिलासपुर में गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा रैली कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बिलासपुर जिले के सैकड़ों अभ्यर्थी विरोध आंदोलन में शामिल हुए. अभ्यर्थियों ने सरकार के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए दस दिन के भीतर भर्ती शेड्यूल जारी नहीं करने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. अभ्यर्थियों ने बताया कि बीते 4 साल से वे भर्ती का इंतजार कर रहे हैं. लगातार मांग के बाद भी भर्ती प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है. भर्ती अटकी हुई है. जिसके कारण अब उन्हें आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है. उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है.