बिलासपुर: आज के दौर में विज्ञान और तकनीक ने इतनी तरक्की कर ली है कि, आए दिन छोटी से छोटी जगहों में भी बड़ी-बड़ी चीजों का आविष्कार किया जा रहा. कभी आपने सोचा है कि, कितनी भी तेज बारिश और तूफान आए आपके हाथों में जो छाता है वो न उड़े और न पलटे ? आपकी इसी सोच को पूरा करने ऐसा आधुनिक आविष्कार किया है जिले के स्थानीय स्कूल के बच्चों ने, जिसका नाम है 'एंटी स्टॉर्म अम्ब्रेला'.
होनहार छात्रों ने मिलकर किया कमाल
साधारण छातों की तरह ही दिखनेवाला यह छाता अपने बनावट और उपयोग के दृष्टिकोण से बेहद ही खास है और शहर के स्थानीय स्कूल के कुछ होनहार छात्रों ने मिलकर इसे बनाया है. यह ऐसा छाता है जो तेज बारिश और तूफान के दिनों में भी आपके हाथों से नहीं पलटेगा.
फिजिक्स सबजैक्ट के बरनौली थ्योरम पर बना छाता
छात्रों की मानें तो यह छाता फिजिक्स सबजैक्ट के बरनौली थ्योरम पर आधारित है. छात्रों ने बताया कि, जो साधारण छाता होता है, उसके ऊपरी और अंदर के हिस्से में हवा का असमान दवाब बनता है, इसलिए कई बार यह छाता लोगों के हाथों से छूट जाता है. इस अनोखे छाते में अदंर और बाहर के हिस्से में हवा का समान दवाब बना रहे, इसलिए छात्रों ने गहरा अनुसंधान कर छाते के एक हिस्से को फिक्स्ड एंगल पर मोड़कर, छाते के मूल आकार में बदलाव कर दिया.