छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र - छत्तीसगढ़ सरकार

छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल खोलने और ऑफलाइन एग्जाम लिए जाने के फैसले का स्टूडेंट्स विरोध कर रहे हैं. सोमवार को छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Students in Bilaspur demand for online exam
ज्ञापन देने पहुंचे स्टूडेंट्स

By

Published : Feb 22, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 10:18 PM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल खोलने और ऑफलाइन एग्जाम लिए जाने के फैसले के बाद अब पालकों और छात्रों में हड़कंप मचा हुआ है. छात्र और पालक लगातार प्रदर्शन कर ऑफलाइन एग्जाम लेने के फैसले का विरोध कर रहे हैं.

ज्ञापन देने पहुंचे स्टूडेंट्स

ऑफलाइन एग्जाम की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छत्राएं कलेक्ट्रेट पहुंचे. गुस्साए छात्रों ने स्कूली शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऑफलाइन एग्जाम न कराने की मांग की.

ऑनलाइन परीक्षा की मांग

कोरोना वायरस के लंबे दौर के बाद पिछले दिनों राज्य सरकार ने प्रदेश के 9वीं से 12वीं क्लास तक स्कूलों को खोलने का फैसला लिया था. जिसके बाद लगातार पालक और छात्र-छात्राएं ऑफलाइन एग्जाम का विरोध कर रहे हैं.

स्कूलों में बढ़ते कोरोना के केसों ने बढ़ाई सरकार की चिंता

राजनांदगांव में 2 छात्र, 9 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

राजनांदगांव के एक निजी स्कूल के 2 छात्र और 9 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर स्कूल में कोरोना जांच की है. प्रबंधन का कहना है कि स्कूल अभी नहीं खोला गया है. मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है.

सूरजपुर में 2 छात्र कोरोना पॉजिटिव

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पंछीडांड में 2 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह स्कूल 2 हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 67 स्कूली बच्चों का कोरोना टेस्ट कराया था. इसमें 10वीं कक्षा के 2 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दोनों छात्रों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है.

अंबिकापुर सैनिक स्कूल में 8 संक्रमित

अंबिकापुर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सैनिक स्कूल कैंपस में भी कोरोना ने पैर पसार दिए हैं. यहां कुल 8 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल सभी का होम आइसोलेशन में इलाज जारी है. कुछ दिनों पहले ही स्कूल में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी. जिसके बाद से ही स्कूल में लोगों का आना-जाना शुरू हुआ था.

Last Updated : Mar 17, 2021, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details