छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिलाओं की सुरक्षा के प्रति असफल सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन - बिलासपुर में छत्रों का प्रदर्शन

हैदराबाद में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से देशभर में आक्रोश है. लगातार बढ़ रही रेप की घटना के विरोध छत्तीसगढ़ छात्र संगठन ने मुंह में काली पट्टी बांधकर और कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया है.

छात्रों का प्रदर्शन
छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 3, 2019, 10:20 AM IST

बिलासपुर: हैदराबाद में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत को लेकर पूरे जनमानस में गुस्सा है. छात्रों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि 'एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगा रही है. वहीं दूसरी ओर कठुआ गैंगरैप, निर्भया मामले में किया वादा आज तर पूरा नहीं कर पाई है. आज भी हमारे देश में लड़कियों और महिलाओं का अकेले घूमना खतरे से खाली नहीं है.

दरअसल हैदराबाद में हुए जघन्य हत्याकांड और देश में लगातार बढ़ रहे रेप के मामले को छतीसगढ़ छात्र संगठन ने मुंह में काली पट्टी बांधकर और कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया है. कैंडल मार्च स्थानीय डीपी विप्र महाविद्यालय से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया और रेप पीड़िता को श्रद्धांजलि दी गई.

अपराधियों के लिए फांसी की मांग
छात्रों का कहना है कि 'रेप होते जाएंगे और जनता सिर्फ मौन रैली और विरोध प्रदर्शन कर ही अपना गुस्सा जाहिर कर सकती है'. जनता कानून को अपने हाथों में नहीं ले सकती. देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार और पुलिस की है, लेकिन सरकार अपना काम ठीक से नहीं कर रही है. छात्रों ने अपराधियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details