छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के सरकंडा में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - सरकंडा थाना पुलिस

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस जांच में जुटी है.

सरकंडा थाना पुलिस
सरकंडा थाना पुलिस

By

Published : Nov 26, 2022, 8:01 AM IST

Updated : Nov 26, 2022, 12:33 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ भेजा दिया. वहीं घटना कारणों के संबंध में छात्र के दोस्तों और आसपास के लोगो से पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें:रायपुर में उठाईगिरी का शातिर आरोपी गोडेती सलमान गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि सरकंडा थाना क्षेत्र के कपिल नगर में किराए के मकान में रहने वाले छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन जब उसे फोन लगाया तो फोन नहीं उठाने पर उनके दोस्तों को परिजनों ने किराए के मकान में भेजा. दोस्तों ने वहां पहुंचकर खिड़की से देखा तो छात्र फांसी के फंदे पर लटकते नजर आया. घटना की सूचना सरकंडा पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस लोगों से पूछताछ की. बहरहाल घटना के कारणों का अबतक जानकारी नहीं मिल पाई है.

छात्र फोन नहीं उठाया तब परिजन उसके घर छात्र के दोस्तों को भेजा: छात्र मध्य प्रदेश के शहडोल जिला के सिंहपुर गांव का रहने वाला है. बिलासपुर के कपिल नगर सरकंडा में किराए के मकान में रहकर गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय मे पढ़ाई करता था. प्रतिदिन अपने परिवार के पास फोन लगाकर बात करता था, लेकिन घटना के दिन किसी से बात नहीं किया. इस पर परिजन उनके मोबाइल पर फोन किये तो वह फोन नहीं उठाया. कमरे में बाहर से आवाज देने पर किसी तरह जवाब नहीं मिला. जिसपर उनके दोस्तो ने आसपास के लोगों को और परिजन को इसकी जानकारी दी. पुलिस को भी मामले की जानकारी दी. उनके दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.

Last Updated : Nov 26, 2022, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details