बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. नशे के बढ़ते कारोबार को देखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी है. बीते साल विधानसभा सत्र के दौरान बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने युवाओं में हुक्का के बढ़ते चलन को चिंता जाहिर की थी. जिसपर संज्ञान लिया गया है. शैलेष पांडेय ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कहा कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से उन्हें आश्वासन मिला है. जल्द हुक्काबार संचालन के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाएगा.
शैलेष पांडेय ने बताया कि जल्द ही इसे लेकर एक सख्त कानून बनाया जाएगा. जिसका ड्रफ्ट तैयार कर लिया गया है. कानून के अस्तित्व में आते ही हुक्काबार संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकेगी. शैलेष पांडेय ने कहा कि विधानसभा में हुक्काबार संचालन को लेकर मुद्दा उठाया गया था. जिसके बाद पूरे प्रदेश में हुक्काबार के संचालन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए थे. कानूनी कार्रवाई की अवैध रूप से हुक्काबार का संचालन की शिकायत आने लगी.