छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही: लॉकडाउन का सख्ती से हो रहा पालन

गौरेला पेंड्रा मरवाही में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा है. हालांकि जनता को कुछ छूट प्रदान की गई है. जिसके तहत दूध, सब्जी, फल, कृषि उपकरण और किराना के साथ-साथ स्टेशनरी की दुकान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुल सकती है.

strict-adherence-to-lockdown-in-gorella-pendra-marwahi
लॉकडाउन का सख्ती से हो रहा पालन

By

Published : Apr 16, 2021, 2:39 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 2:54 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का पेंड्रा गौरेला मरवाही में जनता के सहयोग से पूरी तरह पालन हो रहा है. सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक लगने वाले कोरोना कर्फ्यू में दुकानें पूरी तरह बंद हो जाती है. जरूरी सेवाओं मेडिकल स्टोर को छोड़कर अन्य सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहते हैं. इसके साथ साथ मध्य प्रदेश से लगने वाले सभी मुख्य मार्गों पर नाके लगाकर हर आने जाने वाले यात्रियों की एंट्री की जा रही है. यदि जरूरी ना हो तो उन्हें वापस लौटा दिया जाता है.

लॉकडाउन का सख्ती से हो रहा पालन

लॉकडाउन में छूट

जिले में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लगे लॉकडाउन में हालांकि जनता को कुछ छूट प्रदान की गई है. जिसके तहत दूध, सब्जी, फल, कृषि उपकरण और किराना के साथ-साथ स्टेशनरी की दुकान सुबह 10:00 बजे तक खुली रह सकती है. जिस से संबंधित लोग खरीदी बिक्री कर सकते हैं. 10:00 बजे के बाद सिर्फ मेडिकल स्टोर को ही खोलने की छूट दी गई है. अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए जाते हैं.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 15,256 नए कोरोना मरीज

सभी मुख्य मार्गों पर वन विभाग द्वारा लगाए गए नाकों के साथ-साथ पुलिस एवं प्रशासन ने भी नाके लगा दिए हैं. जिसमें सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है. इसके अलावा हर आने जाने वाले यात्रियों और ट्रक के ड्राइवर और उनके गाड़ी के नंबर की एंट्री की जाती है. यदि कोई गैर जरूरी काम से सीमा में प्रवेश कर रहा हो तो उसे वापस कर दिया जाता है. हर नाके पर वन कर्मियों के अलावा पुलिसकर्मी और कोटवार की तैनाती की गई है. जो 24 घंटे निगरानी रखते हैं.

जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना

जिले में लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या में इजाफा हो रहा है. यह आंकड़ा 1000 के पार चला गया है. हर रोज 100 से ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं. गुरुवार को यहा आंकड़ा 200 के पार चला गया. जिसके बाद से प्रशासन के भी होश उड़े हुए हैं. हालांकि हर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अपनी व्यवस्था को पर्याप्त बता रहा है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details