गौरेला पेंड्रा मरवाही:लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का पेंड्रा गौरेला मरवाही में जनता के सहयोग से पूरी तरह पालन हो रहा है. सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक लगने वाले कोरोना कर्फ्यू में दुकानें पूरी तरह बंद हो जाती है. जरूरी सेवाओं मेडिकल स्टोर को छोड़कर अन्य सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहते हैं. इसके साथ साथ मध्य प्रदेश से लगने वाले सभी मुख्य मार्गों पर नाके लगाकर हर आने जाने वाले यात्रियों की एंट्री की जा रही है. यदि जरूरी ना हो तो उन्हें वापस लौटा दिया जाता है.
लॉकडाउन में छूट
जिले में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लगे लॉकडाउन में हालांकि जनता को कुछ छूट प्रदान की गई है. जिसके तहत दूध, सब्जी, फल, कृषि उपकरण और किराना के साथ-साथ स्टेशनरी की दुकान सुबह 10:00 बजे तक खुली रह सकती है. जिस से संबंधित लोग खरीदी बिक्री कर सकते हैं. 10:00 बजे के बाद सिर्फ मेडिकल स्टोर को ही खोलने की छूट दी गई है. अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए जाते हैं.