बॉडी बनाने के चक्कर में युवा ले रहे स्टेरायड बिलासपुर:स्टेरायड शरीर को सुडौल और एनर्जेटिक बनाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके अधिक सेवन से आपकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है. आपको हार्ट अटैक आ सकता है. इतना ही नहीं शरीर के आर्गन काम करना बंद कर सकते हैं, जो किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट...
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: शहर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एलसी मढ़रिया ने बताया कि स्टेरायड भले ही शरीर को फुर्तीला बनाता हो लेकिन इससे आंखों को काफी क्षति पहुंचती है. शरीर मे लगातार इसकी मात्रा जाने से अंधत्व बढ़ता है. स्टेरायड लेने से आंखों में टेंशन बढ़ता है.
छीन लेता है आंखों की रोशनी:डॉ. एलसी मढ़रिया ने बताया कि ग्लूकोमा को सामान्य बोलचाल की भाषा मे कंचबिन्द कहा जाता है. स्टेरायड के अधिक सेवन से ग्लूकोमा हो जाता है. यह इतनी खतरनाक बीमारी है कि एक बार किसी की आंखो में हो जाए, तो फिर वह जीवन भर वो आदमी कुछ देख नहीं पाता. वह पूरी तरह से अंधत्व का शिकार हो जाता है. इसलिए बाजार में मिलने वाले प्रोटीन पाउडर की अच्छी तरह जांच कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप भी सुंदर काया के चक्कर में स्टेरायड का सेवन करें और आंखों की रोशनी ही खो दें.
यह भी पढ़ें:Chirga alumina plant चिरगा एल्युमिना रिफाइनरी प्लांट के सीमांकन को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश, कहा- नहीं खुलने देंगे प्लांट
शरीर को सुडौल और एनर्जेटिक बनाता है स्टेरायड:फैशन के दौर में युवाओं में बॉडी बनाने का क्रेज बढ़ते जा रहा है. युवा पीढ़ी बॉडी को शेप देने लिए जिम में मेहनत कर रहे हैं. युवा वर्ग जल्दी और आसानी से बॉडी बनाने के लिए प्रोटीन पाउडर का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं. बाजार में इस समय कई कंपनियां प्रोटीन पाउडर की बिक्री कर रही है. लेकिन कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जो प्रोटीन पाउडर के साथ स्टेरायड का इस्तेमाल कर रही है. स्टेरायड से बॉडी आसानी से शेप में आ जाती है, लेकिन इससे हार्ट अटैक और अंधत्व का खतरा बना रहता है.