छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलवाद पर राज्यपाल का बयान, 'बंदूक की गोली से हल नहीं हो सकती समस्या' - नक्सल समस्या पर राज्यपाल का बयान

बिलासपुर प्रवास पर पहुंची राज्यपाल अनुसुइया उईके आदिवासी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुई. कार्यक्रम में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने प्रदेश की नक्सल समस्या पर अपनी बात रखी.

कार्यक्रम में मौजूद राज्यपाल अनुसुईया उईके

By

Published : Oct 20, 2019, 5:46 PM IST

बिलासपुर:शहर के सिंधु भवन में आदिवासी समाज के नवाखाई कार्यक्रम में शामिल होने आई राज्यपाल अनुसुइया उईके का जोरदार स्वागत किया गया. राज्यपाल के स्वागत में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने नक्सल समस्या पर चिंता जताई.

मिलजुलकर काम करने का दिया संदेश
उद्बोधन के दौरान राज्यपाल ने आदिवासियों के त्याग और प्रकृति के संरक्षण के प्रति उनके योगदान पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि 'ये आदिवासी ही हैं जिन्होंने जल जंगल और जमीन को बचा के रखा है'. राज्यपाल ने आदिवासियों के अधिकार की रक्षा करने के लिए सबको मिलजुल के काम करने का संदेश दिया.

'बंदूक की गोली से हल नहीं हो सकती नक्सल समस्या'
राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश में नक्सलवाद की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि 'नक्सलवाद की समस्या को बंदूक की गोली से ठीक नहीं किया जा सकता. इस समस्या का समाधान मिल जुलकर आपसी बातचीत से ही संभव है. राज्यपाल ने नक्सलवाद की समस्या को लेकर केंद्र सरकार की रणनीति को जल्द अमल में लाने की उम्मीद जताई है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details