बिलासपुर : अयोध्या भूमि विवाद को लेकर आए ऐतिहासिक फैसले के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. धरमलाल ने इस फैसले पर खुशी जताई और कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला है. साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
फैसले का सभी को करना चाहिए सम्मान : धरमलाल उन्होंने मुस्लिम पक्षकारों के संबंध में कहा कि 'जिस प्रकार दूसरे पक्ष ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है, वह सराहनीय है. इस फैसले का सभी को मिलकर सम्मान करना चाहिए'.
फैसले का किया स्वागत
अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला आने के बाद मुस्लिम पक्ष ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद सैफुदद्दीन ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है.
उन्होंने इसे भारत के इतिहास के लिए बड़ा दिन बताया है और कहा कि 'इस फैसले के बाद देश में अमन और शांति का माहौल और बेहतर होगा. साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की भी तारीफ की है.