बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट के बीच बेरोजगारी एक भयानक समस्या बनकर सामने आई है. राज्य सरकार शिक्षकों की नियुक्ति समेत प्रदेश के तमाम रिक्त पदों पर भर्ती में लेटलतीफी कर रही है. इन मुद्दों को लेकर शुक्रवार से आम आदमी पार्टी आमरण अनशन कर एक व्यापक लड़ाई लड़ेगी. इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिवनाथ केशरवानी ने दी.
SPECIAL: बस्तर की भाटपाल पंचायत में बजता है लाउडस्पीकर, पढ़ते हैं बच्चे, गढ़ते हैं भविष्य
आप प्रवक्ता ने कहा कि बीते डेढ़ साल से 14 हजार 580 शिक्षकों की नियुक्ति का मामला अभी भी अधर में लटका हुआ है. छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद भी सरकार की ओर से कोई चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी नहीं की गई है. इससे छात्र दुखी हैं. आम आदमी पार्टी की मांग है कि सरकार कम से कम चुने हुए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दे, ताकि प्रदेश के चयनित युवक राहत की सांस लें.