छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

पेंड्रा में राज्यस्तरीय 3 दिवसीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ. जिसमें बालिक टीम ने बाजी मारी और कोरबा टीम को हराया.

state level kabaddi competition concludes
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

By

Published : Jan 17, 2021, 10:58 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा में राज्यस्तरीय 3 दिवसीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ. जिसमें फाइनल मुकाबले में जीपीएम ने खिताब अपने नाम कर लिया. छत्तीसगढ़ के 12 जिलों से जूनियर बालिकाओं की टीम ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में अंडर 20 खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया. जीपीएम और कोरबा के बीच फाइनल मुकाबले में कोरबा टीम को हराकर जीपीएम जिला की टीम ने फाइनल का खिताब अपने नाम किया.

नेशनल लेवल के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

पेंड्रा के हाई स्कूल खेल परिसर में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रखा गया था. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग ने भी फाइनल मैच में अपना दम दिखाया. तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय लेवल के कबड्डी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.

बालिका टीम ने मारी बाजी

कबड्डी प्रीमियर लीग में छत्तीसगढ़ की 12 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें जीपीएम बालिका टीम ने भिलाई को सेमीफाइनल में रोमांचक तरीके से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. जहां जूनियर बालिका कबड्डी प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबला जीपीएम और कोरबा के बीच खेला गया. जिसमें जीपीएम जिला की टीम ने शानदार तरीके से फाइनल मैच को अपने नाम किया. जीपीएम टीम की ऑल राउंडर खिलाड़ी पुष्पा के शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले को 15/11 से जीता.

पुरुष टीम में गुरुमंत्रा

वहीं पुरुष वर्ग कबड्डी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला गुरुमंत्रा वॉरियर्स और राइजिंग स्टार टीम के बीच हुआ. जिसमें गुरुमंत्रा वॉरियर्स की टीम ने राइजिंग स्टार को कड़े मुकाबले में 23/17 हराया. जिसमें नेशनल खिलाड़ी मुकेश के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुरुमन्त्रा वॉरियर्स विनर रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details