बिलासपुर:जिले के पेंड्रा विकासखंड के नवागांव में मौजूद शासकीय स्कूल में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ब्रेकफास्ट योजना की शुरुआत प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने की है.
इस योजना के तहत बिलासपुर के पेंड्रा ब्लॉक और कोरिया जिले के खड़गवां ब्लॉक में नवाचार के रूप में बच्चों को प्रथम कालखंड में ब्रेकफास्ट देने की स्वीकृति भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से दी गई है. इस योजना की बुधवार को विधिवत शुरुआत की गई.