बिलासपुर: कंवरराम मार्केट में पार्किंग को लेकर सरकंडा थाना प्रभारी और एक दुकानदार में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां किसी काम से थाना प्रभारी जयप्रकाश कंवरराम मार्केट गए हुए थे. इसी दौरान दवाई दुकान के सामने अपनी कार पार्क की थी. जहां से विवाद शुरू हुआ. घटना के वक्त थाना प्रभारी वर्दी में थे.
बिलासपुर: पार्किंग विवाद में सरकंडा के थानेदार से मारपीट - police station in-charge attacked in Bilaspur
कंवरराम मार्केट में पार्किंग विवाद में थाना प्रभारी और एक युवक भिड़ गए. जिसमें दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई. हंगामे और मारपीट के बाद आरोपी युवक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है.
पार्किंग को लेकर सरकंडा थानेदार से मारपीट
कार पार्क कर थानेदार के निकलते ही सामने स्थित एक दवाई दुकान से श्रेयस गुप्ता ने पार्किंग को लेकर थानेदार और आरक्षक से वाद-विवाद करने लगा. थोड़ी देर बाद अचानक आरोपी ने थाना प्रभारी से हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक श्रेयश गुप्ता खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.