छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन - special train for bilaspur

आज से भारतीय रेल ने 15 जगहों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए शाम 4 बजे ट्रेन रवाना हो गई. ट्रेन बुधवार को 12 बजे बिलासपुर पहुंचेगी.

special-train-left-for-bilaspur-from-new-delhi
नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 12, 2020, 5:57 PM IST

नई दिल्ली: आज से भारतीय रेल ने 15 जगहों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए शाम 4 बजे ट्रेन रवाना हुई. ट्रेन में 1490 यात्री मौजूद है जो बुधवार को 12 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे.

नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

ट्रेन में बैठे सभी यात्री काफी उत्साहित दिखे, हालांकि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लोगों के चेहरे पर शिकन भी दिखी. ट्रेन में बैठने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सभी यात्रियों ने खास ख्याल रखा, इसके साथ ही सभी यात्री मास्क और ग्लब्स में भी नजर आए.

बता दें कि रेलवे चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें चला रहा है जिसमें अप और डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें चलाई जा रही हैं. सभी ट्रेनों में सिर्फ AC कोच रखे गए है. ये स्पेशल यात्री ट्रेन नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी जाएंगी. सोमवार 11 मई से टिकटों की बुकिंग शुरू हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details