बिलासपुर:मरवाही सीट पर जीत के बाद ETV भारत से एक्सक्लूसिव चर्चा में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की नीतियों की बदौलत मरवाही की जनता ने कांग्रेस को चुना है. मरवाही ने कांग्रेस ने भाजपा को 38 हजार से ज्यादा मतों से हराया है.
'कांग्रेस की नीतियों पर मरवाही की जनता ने लगाई मुहर'
मोहन मरकाम ने कहा कि मरवाही की जनता ने कांग्रेस की नीतियों पर मुहर लगाई है. यहां की जनता ने विकास के साथ जाने का मन बनाया है. मोहन मरकाम ने अपने प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव के भारी मतों से जीत की उम्मीद जताई और कहा कि मरवाही के लोगों ने बीजेपी और जेसीसीजे के बीच हुए अनैतिक गठबंधन को नकार दिया है.