बिलासपुर:छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर सत्ताधारी कांग्रेस से जुड़े तमाम बड़े-छोटे नेता अपनी उपलब्धियों को गिनाने में जुट गए हैं. ETV भारत ने बिलासपुर के कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय से खास चर्चा की. जिसमें उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ कई मुद्दों पर बात की.
'छत्तीसगढ़ी परंपरा, संस्कृति और छत्तीसगढ़िया बनी पहचान'
बिलासपुर विधायक ने बताया कि 2 साल का अबतक का कार्यकाल जनता की अपेक्षा के अनुरूप रहा. तीन उपचुनावों में भी जीत हासिल हुई है. लगातार मिल रही जीत बताती है कि कांग्रेस सरकार के कामों पर प्रदेश की जनता मुहर लगा रही है. शैलेष पांडेय ने कहा कि बीते दो वर्षों में सीएम ने छत्तीसगढ़ी परंपरा, संस्कृति और छत्तीसगढ़िया पहचान बढ़ाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. राम वनगमन पथ पर हो रहे कार्य प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धि है.
गौठान और गोधन न्याय योजना की देशभर में तारीफ
ETV भारत से बातचीत में शैलेष पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने हजारों गौठानों का निर्माण कराया है. ग्रामीण और शहरी स्तर पर बने गौठान अपने-अपने अनुरूप कार्य कर रहे है. ग्रामीणों ने गोबर खरीदी से न सिर्फ उनकी आय हो रही है बल्कि गौठानों की भी कमाई हो रही हैं.
धान खरीदी का सबसे ज्यादा रेट
विधायक ने कहा कि किसानों से 25 सौ रुपये में धान खरीदी की जा रही है. जो कि पूरे देशभर में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों का विश्वास जीता हैं. यहां चलाई जा रही राजीव गांधी न्याय योजना किसानों और खेती को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है जो कि अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.
बिलासपुर का हुआ विस्तारीकरण
बिलासपुर की उपलब्धियों के सवाल पर जवाब देते हुए विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि जीवनदायिनी अरपा नदी में दो बैराज बनाने की कवायद की जा रही है. रपा के सौंदर्यीकरण का काम बड़े पैमाने पर प्रस्तावित है. शहर के बहुप्रतीक्षित सीवरेज प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने बताया कि यह परियोजना भाजपा कार्यकाल में लाई गई थी, जो मॉनिटरिंग के अभाव में लगातार पिछड़ती चली गई. इस वजह से बिलासपुर खोदापुर बनकर रह गई थी. स्थिति ऐसी हो गई कि मॉनिटरिंग न होने के अभाव में शहर में बिछे 153 किलोमीटर पाइप लाइन टूट गए. सरकार आगे टेस्टिंग के बाद यह निर्णय लेगी कि इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना है या नहीं.
विधायक ने कहा कि दो साल में शहर का विस्तारीकरण किया और अब बिलासपुर शहर 70 वार्डोंवाले महा नगरनिगम की तर्ज पर डेवलप हो चुका है. वादे के मुताबिक शहर को बी ग्रेड सिटी बनने के दिशा में काम चल रहा है. शहर के तिफरा ओवरब्रिज का काम भी तेज गति से हो रहा है और 4 लेन व 6 लेन सड़कें भी प्रस्तावित हैं.