छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया के जरिए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह कर रहे असहाय लोगों की मदद

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार कोरोना काल में लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. जिसकी सराहना आईपीएस एसोसिएशन ने भी की है.

Superintendent of Police Office
पुलिस अधीक्षक कार्यालय

By

Published : May 25, 2021, 7:33 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाहीःपुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार कोरोना काल में लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. एसपी ने सोशल मीडिया का उपयोग कर पूरे देश में जरूरतमंदों को मदद पहुंचाया है. उनके इन कार्य की अब सराहना की जा रही है. लोगों की मदद करने के लिए आईपीएस एसोसिएशन ने भी सराहना की है. एसपी की तारीफ में आईपीएस एसोसिएशन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोविड-19 के इस कठिन समय में लोगों तक मदद पहुंचने के लिए शोसल मीडिया का उपयोग सराहनीय है. पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार जिले में प्रथम एसपी के रूप में तैनात हुए हैं. तैनाती के बाद से ही उनकी एक सीरियस और क्रिएटिव अधिकारी की छवि बनी हुई है. वह जिले के सुदूर वनांचलों में गरीब बच्चों को पढ़ाई का किट देने से लेकर जरूरतमंदों को कंबल देना, भोजन वितरण करना और जरूरतमंद लोगों का ध्यान रखाना उनकी सोच में शामिल है.

कोरोना काल में एसपी सूरज सिंह कर रहे लोगों की मदद

पिछले कुछ दिनों से पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार लगातार असहाय लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. वह कोविड-19 पैंडेमिक में देश भर में गंभीर मरीजों तक पहुंचने और मदद करने में सोशल मीडिया का उत्कृष्ट उपयोग कर रहे हैं. जिसकी प्रशंसा हो रही है. उन्होंने जिले की सबसे उन्नत, अप टू डेट और मानक निःशुल्क पुस्तक शाला की शुरुआत भी इसी साल की है. इस दौरान भी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे जुड़े लोगों ने मदद की. कोरोना काल के इस दूसरे दौर में पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने जरूरतमंद लोगों को प्लाज्मा, खून, इंजेक्शन, आक्सीजन, आईसीयू, वेंटीलेटर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए हैं.

बलौदाबाजार में स्टूडेंट सपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन जरूरतमंदो की कर रहा मदद

कई राज्यों के जरूरतमंदों को पहुंचाई मदद

कोरोना काल में सोशल मीडिया माध्यम से एसपी सूरज सिंह ने जिसने भी मदद मांगी. उनके रिक्वेस्ट को शेयर करते हुए जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का काम किए हैं. उन्होंने ज्यादातर केसेस में मरीज के अटेंडेंट से खुद बात कर रिक्वेस्ट वेरिफाई करते हैं, स्थिति का जायजा लेते हैं और मदद पहुंचाते हैं. आपके काम करने के तरीके, गुडविल और छवि का ही कमाल है कि उनके शेयर किए गए 80 प्रतिशत से अधिक मामलों में मदद पहुंची है. उन्होंने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल सहित अन्य राज्यों के लोगों तक मदद पहुंचाने का काम किया है. एसपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स की टाइमलाइन ऐसे ही सकारात्मक संदेशों से भरी पड़ी है. जिसकी जिलेवासी प्रशंसा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details