गौरेला-पेंड्रा-मरवाहीःपुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार कोरोना काल में लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. एसपी ने सोशल मीडिया का उपयोग कर पूरे देश में जरूरतमंदों को मदद पहुंचाया है. उनके इन कार्य की अब सराहना की जा रही है. लोगों की मदद करने के लिए आईपीएस एसोसिएशन ने भी सराहना की है. एसपी की तारीफ में आईपीएस एसोसिएशन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोविड-19 के इस कठिन समय में लोगों तक मदद पहुंचने के लिए शोसल मीडिया का उपयोग सराहनीय है. पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार जिले में प्रथम एसपी के रूप में तैनात हुए हैं. तैनाती के बाद से ही उनकी एक सीरियस और क्रिएटिव अधिकारी की छवि बनी हुई है. वह जिले के सुदूर वनांचलों में गरीब बच्चों को पढ़ाई का किट देने से लेकर जरूरतमंदों को कंबल देना, भोजन वितरण करना और जरूरतमंद लोगों का ध्यान रखाना उनकी सोच में शामिल है.
कोरोना काल में एसपी सूरज सिंह कर रहे लोगों की मदद
पिछले कुछ दिनों से पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार लगातार असहाय लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. वह कोविड-19 पैंडेमिक में देश भर में गंभीर मरीजों तक पहुंचने और मदद करने में सोशल मीडिया का उत्कृष्ट उपयोग कर रहे हैं. जिसकी प्रशंसा हो रही है. उन्होंने जिले की सबसे उन्नत, अप टू डेट और मानक निःशुल्क पुस्तक शाला की शुरुआत भी इसी साल की है. इस दौरान भी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे जुड़े लोगों ने मदद की. कोरोना काल के इस दूसरे दौर में पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने जरूरतमंद लोगों को प्लाज्मा, खून, इंजेक्शन, आक्सीजन, आईसीयू, वेंटीलेटर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए हैं.