छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अफसरों की बैठक, दिए अहम निर्देश

बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने मंगलवार को जिला पुलिस प्रशासन की एक अहम बैठक ली. इस बैठक में पुलिस के कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान जिला पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी उपस्थित रहे. एसपी ने कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर चर्चा करते हुए अधिकारियों और पुलिस जवानों कई निर्देश दिए हैं.

SP Prashant Aggarwal took meeting
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने ली बैठक

By

Published : May 19, 2020, 7:14 PM IST

बिलासपुर: कोरोना संक्रमण के रोकथाम और लॉकडाउन-4 के संबंध में एसपी प्रशांत अग्रवाल ने मंगलवार को पुलिस प्रशासन की एक बैठक ली है. यह बैठक पुलिस लाइन बिलासागुड़ी हाल में ली गई.

बिलासपुर पुलिस प्रशासन की बैठक

इस बैठक में कोरोना वायरस और जिले में लॉकडाउन की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान एसपी प्रशांत अग्रवाल ने होम क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों पर निगरानी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने, मार्केट में व्यापारिक गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए.

पुलिस कार्यों की समीक्षा

बैठक में प्रवासी मजदूरों के आने के दौरान पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई. इसके अलावा बेसिक पुलिसिंग कोर्ट्स के आरंभ होने के साथ ही आपराधिक मामलों के चालान पेश करने, अपराध विवेचना कार्रवाई, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, अन्य चेकिंग माइनर एक्ट्स की कार्रवाई को बढ़ाने और बेहतर तरीके से लागू करने निर्देश दिया गया.

पढ़ें-बेटी पैदा होने पर ग्रामीणों ने पिता को पीटा, जान से मारने की धमकी !

पुलिस प्रशासन को करें सहयोग

इसके अलावा लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद से बाजार में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होती हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लोगों से अपील कर और पुलिस जवानों को पेट्रोलिंग करने के एसपी ने निर्देश दिए. साथ ही एसपी ने टीआई और अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, कि अपने क्षेत्र के व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की मीटिंग लेकर उनसे पुलिस प्रशासन को सहयोग किया जाए.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर : परीक्षा को लेकर संशय में कॉलेज स्टूडेंट्स, जनरल प्रमोशन के मिल रहे संकेत

जिला पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी रहे उपस्थित

इसके साथ ही साथ अन्य विभागों जैसे जिला प्रशासन, आरटीओ, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर संक्रमण संबंधित नियमों-शर्तों का पालन करवाने का भी विशेष तौर पर निर्देश दिया गया. इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर और ग्रामीण, शहर सभी सीएसपी और शहर के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details