छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: SP ने उपचुनाव के लिए नियुक्त किए 223 SPO, मिलेगी ट्रेनिंग

मरवाही विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने जिले के 159 ग्राम कोटवारों और 64 वन रक्षकों को विशेष पुलिस कर्मचारी (SPO) नियुक्त किया है. कुल 223 स्पेशल पुलिस ऑफिसर की नियुक्ति की गई है. आदर्श आचार संहिता और मतदान केंद्रों में ड्यूटी के संबंध में कोटवारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

special police officer for Marwahi byelection
पुलिस अधिक्षक सूरज सिंह परिहार

By

Published : Oct 11, 2020, 6:53 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) के पुलिस अधिक्षक सूरज सिंह परिहार ने उपचुनाव को लेकर एक आदेश जारी किया है, जिसमें मतदान केंद्रों में ड्यूटी के लिए जिले के 159 ग्राम कोटवारों और 64 वन रक्षकों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. कुल 223 स्पेशल पुलिस ऑफिसर की नियुक्ति की गई है.

जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी को मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन-2020 के मददेनजर ग्राम कोटवारों को प्रशिक्षण के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. एसपी ने कहा कि मरवाही उपचुनाव के अंतर्गत 3 नवम्बर 2020 को मतदान होगा. मतदान के दौरान मतदान केंद्रों में ग्राम कोटवारों की ड्यूटी विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) के रुप में लगाई जाएगी. मतदान केन्द्रों में ड्यूटी से पहले इन ग्राम कोटवारों को प्रशिक्षण दिया जाना अतिआवश्यक है.

पढ़ें- प्रचंड बहुमत से जितेंगे मरवाही विधानसभा उपचुनाव: CM भूपेश बघेल

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने विधानसभा उप निर्वाचन-2020 (विधानसभा क्षेत्र-24 मरवाही अजजा) के मददेनजर सभी थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवारों को आदर्श आचार संहिता और मतदान केंद्रों में ड्यूटी संबंधी प्रशिक्षण दिए जाने और पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. प्रशिक्षण के दौरान सभी कोटवारों को मॉस्क, हैंड ग्लव्स, फेस शील्ड पहनना और सेनेटाइजर का उपयोग करना सुनिश्चित करना होगा. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश भी एसपी ने जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details