गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) के पुलिस अधिक्षक सूरज सिंह परिहार ने उपचुनाव को लेकर एक आदेश जारी किया है, जिसमें मतदान केंद्रों में ड्यूटी के लिए जिले के 159 ग्राम कोटवारों और 64 वन रक्षकों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. कुल 223 स्पेशल पुलिस ऑफिसर की नियुक्ति की गई है.
जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी को मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन-2020 के मददेनजर ग्राम कोटवारों को प्रशिक्षण के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. एसपी ने कहा कि मरवाही उपचुनाव के अंतर्गत 3 नवम्बर 2020 को मतदान होगा. मतदान के दौरान मतदान केंद्रों में ग्राम कोटवारों की ड्यूटी विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) के रुप में लगाई जाएगी. मतदान केन्द्रों में ड्यूटी से पहले इन ग्राम कोटवारों को प्रशिक्षण दिया जाना अतिआवश्यक है.