बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर 20 ट्रेनों को रद्द किया है. रेलवे ने इस बार नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव और कलमना रेल खंड के बीच निर्माण और मेंटेनेंस कार्य की वजह से ट्रेनों को रद्द किया है. राजनांदगांव और कलमना रेल खंड के बीच खात रेलवे स्टेशन को जोड़ने का काम किया जा (South East Central Railways canceled many trains in Chhattisgarh) रहा है. इसके तहत ऑटो सिग्नलिंग सहित अनेक कार्यों और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य हो (Passenger trains canceled in Chhattisgarh) रहा है. इस कार्य के लिए ट्रेनों को रद्ध किया जा रहा है. यह कार्य 25 जुलाई से 27 जुलाई सुबह 10.00 बजे तक किया गया (Bilaspur secr zone) है
यात्रीगण ध्यान दें: रेलवे ने छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनों को किया रद्द, देखिए सूची
भारतीय रेलवे की तरफ से छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला थमता नजर नहीं (South East Central Railways canceled many trains in Chhattisgarh) आ रहा है. एक बार फिर रेलवे बोर्ड ने छत्तीसगढ़ में कुल 20 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया (Passenger trains canceled in Chhattisgarh) है. जानिए किन ट्रेनों को रद्द किया गया है
रेलवे ने छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनों को किया रद्द
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- दिनांक 25 एवं 26 जुलाई 2022 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी .
- दिनांक 25 एवं 26 जुलाई 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 25 एवं 26 जुलाई 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी
- दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी
- दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी
- दिनांक 26 एवं 27 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी
- दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- दिनांक 26 एवं 27 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 25 जुलाई, 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 26 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11754 इतवारी-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- दिनांक 24, 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- दिनांक 26, 27 एवं 28 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- दिनांक 25 जुलाई, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- दिनांक 26 जुलाई, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- दिनांक 24 जुलाई 2022 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 26 जुलाई 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- दिनांक 25 जुलाई, 2022 को पूरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 26 जुलाई,2022 को अजमेर से छूटने वाली गाड़ी 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
जो ट्रेनें बीच में की गई रद्द
- दिनांक 24 एवं 25 जुलाई, 2022 को मुंबई से छूटने वाली गाड़ी 12105 मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी.
- दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 12105 गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी.
- दिनांक 24 एवं 25 जुलाई, 2022 को छत्रपति महाराज टर्मिनल से छूटने वाली गाड़ी 11039 छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई)-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी.
- दिनांक 26 एवं 27 जुलाई, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 11040 गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई) एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन से ही रवाना होगी.