बिलासपुर:देशभर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अधिकतर जगहों पर टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना की भयावह स्थिति के चलते लोगों ने आवाजाही काफी कम कर दी है. प्रदेश के रेलवे यात्रियों की संख्या में भी लगातार कमी देखी गई है. जिसके चलते रेलवे का परिचालन गड़बड़ा गया है. रेलवे एक-एक कर ट्रेनों को रद्द कर रहा है. अब तक एसइसीआर के 7 जोड़ी पैसेंजर और स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है. इसके अलावा दूसरे जोन की अन्य 7 जोड़ी ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है, जो एसइसीआर से होकर गुजरती हैं.
कम यात्रियों के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द
कोविड की पहली लहर में देश के सभी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद स्थिति में सुधार होने के साथ करीब 80 प्रतिशत ट्रेनें फिर से शुरू की गई थीं. इससे रेलवे यात्रियों का आवागमन तेजी से होने लगा, लेकिन कोविड की दूसरी लहर के आने के बाद एक बार फिर ट्रेनों की चाल गड़बड़ाने लगी है. यात्रियों की संख्या ट्रेनों में कम हो गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लोग यात्रा से परहेज करने लगे हैं. ऐसे में कम यात्री संख्या में ट्रेनों का परिचालन रेलवे के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है. जिसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने कई ट्रेनों का परिचालन फिर से रद्द करने के निर्देश दिए हैं.