छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यात्रियों की घटती संख्या के कारण 7 ट्रेनें रद्द - 7 pairs of trains canceled from South East Central Railway

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण रेलवे यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है. जिसे देखते हुए दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे से 7 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. इसके अलावा इस जोन से गुजरने वाली अन्य जोन की 7 ट्रेनों को भी रद्द किया गया.

railway
रेलवे

By

Published : May 14, 2021, 2:06 PM IST

बिलासपुर:देशभर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अधिकतर जगहों पर टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना की भयावह स्थिति के चलते लोगों ने आवाजाही काफी कम कर दी है. प्रदेश के रेलवे यात्रियों की संख्या में भी लगातार कमी देखी गई है. जिसके चलते रेलवे का परिचालन गड़बड़ा गया है. रेलवे एक-एक कर ट्रेनों को रद्द कर रहा है. अब तक एसइसीआर के 7 जोड़ी पैसेंजर और स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है. इसके अलावा दूसरे जोन की अन्य 7 जोड़ी ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है, जो एसइसीआर से होकर गुजरती हैं.

यात्रियों की घटती संख्या के कारण 7 ट्रेनें रद्द

कम यात्रियों के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द

कोविड की पहली लहर में देश के सभी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद स्थिति में सुधार होने के साथ करीब 80 प्रतिशत ट्रेनें फिर से शुरू की गई थीं. इससे रेलवे यात्रियों का आवागमन तेजी से होने लगा, लेकिन कोविड की दूसरी लहर के आने के बाद एक बार फिर ट्रेनों की चाल गड़बड़ाने लगी है. यात्रियों की संख्या ट्रेनों में कम हो गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लोग यात्रा से परहेज करने लगे हैं. ऐसे में कम यात्री संख्या में ट्रेनों का परिचालन रेलवे के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है. जिसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने कई ट्रेनों का परिचालन फिर से रद्द करने के निर्देश दिए हैं.

लगातार कम हो रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेनों को किया रद्द

दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली दूसरे जोन की 7 जोड़ी ट्रेनें रद्द

रेलवे बोर्ड के निर्देश के तहत अब सभी रेलवे जोन कम यात्रियों वाली ट्रेनों को चिन्हांकित कर उन्हें रद्द कर रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे से 7 जोड़ी ट्रेनों को अब तक रद्द किया जा चुका है. इसके अलावा दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली दूसरे जोन की अन्य 7 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें भी रद्द की गई हैं. दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे CPRO साकेत रंजन का कहना है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों और यात्रियों की घटती संख्या को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है, साथ ही यात्रियों की सुरक्षा भी रेलवे की प्राथमिकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details