छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News: मां के साथ अवैध संबंध बनाने वाले के साथ बेटे ने किया ये काम, रिश्तेदारों ने भी दिया साथ - कोनी थाना क्षेत्र

बिलासपुर में मां के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाकर एक बेटे ने युवक की हत्या कर दी. आरोपी बेटे ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवक के घर में घुसकर हत्या की. घटना के बाद सभी आरोपी ट्रेन से भागने की फिराक में थे तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. 2 आरोपी अब भी फरार है जिनकी तलाश बिलासपुर पुलिस कर रही है. Chhattisgarh News

Bilaspur News
बिलासपुर में युवक की हत्या

By

Published : Jun 23, 2023, 1:13 PM IST

बिलासपुर: कोनी थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह अवैध संबंध को बताया जा रहा है. घटना को 8 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने मृतक को अपनी मां के साथ अवैध संबंध बनाते देख लिया था जिसके बाद रिश्तेदारों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. बिलासपुर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मां के साथ अवैध संबंध बनाने का शक: मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र का ठकुरीकापा का रहने वाले गोवर्धन पाली उर्फ पिन्टू राजमिस्त्री का काम करता था. जो बीते कुछ महीने से बिलासपुर में किराये के मकान में रहकर कछार गांव में बन रहे एफसीआई गोदाम में काम कर रहा था. बुधवार की रात खाना खाने के बाद अपने साथी सूरज टंडन और सागर पाली के साथ मकान में सो रहा था. इसी दौरान कछार गांव का रहने वाले अजय केंवट अपने चाचा दिनेश केंवट और भाई विजय केंवट, मुकेश केंवट, राजू केंवट, शेखर केंवट के साथ रात करीब 11 बजे उनके घर में घुसा. युवक ने अपनी मां के साथ अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाकर गाली गलौज करते हुए गोवर्धन पाली पर लाठी और रॉड से हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए.

रिश्तेदारों के साथ मिलकर की हत्या: हत्या की जानकारी जब कोनी पुलिस को मिली तो पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर घटना के संबध में पूछताछ किया. पूछताछ में आरोपी अजय केंवट ने पुलिस को बताया कि मृतक गोर्वधन केंवट के साथ उसकी मां और गांव के कुछ लोग काम करते थे. इसी दौरान उसने गोवर्धन को अपनी मां के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. तभी उसने गोवर्धन की हत्या की प्लानिंग कर ली थी. हत्या की इस वारदात में उसने रिश्तेदारों को भी शामिल किया. मौका मिलते ही घर में घुसकर युवक की हत्या कर दी.

पुलिस ने रेलवे स्टेशन से आरोपियों को पकड़ा: हत्या के बाद अजय केंवट और उसके भाई राजेश, राजू, मुकेश व दिनेश केंवट ट्रेन से भागने की तैयारी में घुटकू रेलवे स्टेशन पहुंच गए. सूचना पर पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंची और घेराबंदी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details