बिलासपुर: कोनी थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह अवैध संबंध को बताया जा रहा है. घटना को 8 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने मृतक को अपनी मां के साथ अवैध संबंध बनाते देख लिया था जिसके बाद रिश्तेदारों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. बिलासपुर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मां के साथ अवैध संबंध बनाने का शक: मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र का ठकुरीकापा का रहने वाले गोवर्धन पाली उर्फ पिन्टू राजमिस्त्री का काम करता था. जो बीते कुछ महीने से बिलासपुर में किराये के मकान में रहकर कछार गांव में बन रहे एफसीआई गोदाम में काम कर रहा था. बुधवार की रात खाना खाने के बाद अपने साथी सूरज टंडन और सागर पाली के साथ मकान में सो रहा था. इसी दौरान कछार गांव का रहने वाले अजय केंवट अपने चाचा दिनेश केंवट और भाई विजय केंवट, मुकेश केंवट, राजू केंवट, शेखर केंवट के साथ रात करीब 11 बजे उनके घर में घुसा. युवक ने अपनी मां के साथ अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाकर गाली गलौज करते हुए गोवर्धन पाली पर लाठी और रॉड से हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए.