बिलासपुर: चकरभाटा के परसदा आवास पारा में सनक मिजाज बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक बेटे ने पहले तो पिता के सिर पर वार किया और फिर लात घुसा से उसकी जमकर पिटाई की कर दी. जिससे अधेड़ पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने तत्काल घायल को सिम्स दाखिल कराया. इलाज के दौरान अधेड़ पिता की मौत हो गई.
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. हरकत में आई पुलिस तत्काल परसदा के आवास पारा पहुंची और आरोपी रमेश बघेल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय पेश किया. जहां से आरोपी रमेश बघेल को जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें:पुलिस की तानाशाही: टीआई पर मारपीट का आरोप, एसपी से शिकायत