बिलासपुर: कोनी थाना इलाके से पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक पर आरोप है कि उसने अपने ही पिता की हत्या विवाद के बाद कर दी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया. पुलिस के मुताबिक युवक का पिता शराब पीकर आए दिन घर में हंगामा करता था. शराब के नशे में वो उसकी मां के साथ भी मारपीट किया करता था. 10 जनवरी की रात को भी मृतक शराब के नशे में घर पहुंचा और परिवार वालों से मारपीट करने लगा. मृतक के बेटे ने पहले तो समझाने की की कोशिश की लेकिन जब विवाद बढ़ा तो उसने चाकू और ईंट से अपने पिता पर वार कर दिया. गंभीर हालत में पिता को बाद में परिजनों ने सिम्स में भर्ती कराया. इलाजे के दौरान शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया.
बिलासपुर में शराबी पिता को बेटे ने उतारा मौत के घाट - Bilaspur
Son killed father शराबी पिता की करतूतों से तंग आकर बेटे ने पिता की हत्या चाकू और ईंट मारकर कर दी. पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में बेटे ने बताया कि वो अपने पिता की हरकतों से परेशान था.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 12, 2024, 6:40 PM IST
पिता की हरकतों से परेशान था परिवार: पुलिस और परिवार वालों के मुताबिक मृतक ड्राइवर था और शराब का आदि था. पूरा परिवार मृतक की आदतों से परेशान था. परिवार के लोगों ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं सुधरा. शराब के नशे में घर वालों से मारपीट करने के चलते घर के लोग भी उससे दुखी थे. आये दिन वाले हंगामे और मारपीट से उनकी बदनामी भी हो रही थी.
पुलिस को गुमराह कर रहा था हत्यारा: पुलिस के मुताबिक हत्यारे बेटे ने पुलिस की जांच को खूब भटकाने की कोशिश की. पुलिस ने जब कड़ाई से उससे पूछताछ की तो वो टूट गया. पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसने विवाद के दौरान चाकू और ईंट मारकर पिता को जख्मी कर दिया था. जख्मी होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.