बिलासपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र में बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है (son killed father). रिगवार ग्राम पंचायत के पीपर पारा गांव में रहने वाले भवन सिंह की जान उसके बेटे सियारम ने ले ली. सियाराम ने धारदार हथियार से गला काट कर भवन को मौत के घाट उतार दिया. रात को दोनों घर के बाहर सोए थे. सुबह लोगों ने देखा कि पिता की लाश घर के पास बाड़ी में खून से लथपथ पड़ी है. फौरन इसकी जानकारी रतनपुर पुलिस (Ratanpur police) को दी गई. पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लिया है. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
हत्या के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया था. शव के गले में चोट के निशान मिलने पर पुलिस को मर्डर का शक हुआ और बेटे की पतासाजी शुरू की गई. गांव से ही आरोपी को पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि सोमवार को बाप-बेटे घर में अकेले थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. परिजनों के मुताबिक आरोपी सियाराम सिंह कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था, जिसकी वजह से आए दिन पिता से उसकी लड़ाई होती थी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार (बसूला) को जब्त कर लिया है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.