बिलासपुर:बिलासपुर की समाजसेवी महिला अर्चना किबरिया ने अपना पूरा जीवन समाजसेवा में लगा दिया. उन्होंने गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए जीवन भर काम किया. अब उनके मरने के बाद उनकी देह को सिम्स अस्पताल में दान कर दिया गया है. अर्चना अब मरने के बाद भी समाज के काम आएंगी. body donation in bilaspur Cims
परिजनों ने किया देहदान: बिलासपुर सिम्स मेडिकल कॉलेज संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां एमबीबीएस के साथ एमएस की पढ़ाई भी होती है. यहां मेडिकल स्टूडेंट को मानव शरीर के विषय में पढ़ाया भी जाता है. मानव शरीर के विषय में जानने के लिए उन्हें मानव शरीर चाहिए होता है. यही कारण है कि देहदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है. मंगलवार को बिलासपुर के अर्चना किबरिया के परिजनों ने उनकी मौत के बाद उनका देह दान कर दिया.