गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:अरपा नदी के उत्थान को लेकर लगातार बिलासा कला मंच प्रयास करता है. इसे लेकर बिलासा कला मंच के सदस्यों ने आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप अरपा उद्गम को संरक्षित कर उसे छत्तीसगढ़ के गौरव बनाने लिए जल्द अमल किया जाए.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन अरपा नदी उद्गम पेंड्रा से हुआ है. इसके संरक्षण और संवर्धन करने की योजना के क्रियान्वयन के लिए बिलासा कला मंच बिलासपुर और अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति पेंड्रा ने संयुक्त रुप से कलेक्टर नम्रता गांधी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है. कलेक्टर ने भी प्रतिनिधिमंडल के ज्ञापन में दिए गए सुझावों का स्वागत किया है.
अरपा बचाओ अभियान जारी
बिलासपुर की बिलासा कला मंच की ओर से अरपा बचाओ अभियान चलाया जा रहा है. अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति पेंड्रा के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बिलासा कला मंच के सदस्यों ने संयुक्त रूप से कलेक्टर नम्रता गांधी को ज्ञापन सौंपा है. इसमें अरपा उद्गम पेंड्रा में अरपा महोत्सव का शासकीय आयोजन कराने और जन जागरूकता कर अरपा नदी के संरक्षण का संकल्प को लेकर चर्चा किया है.
बिलासपुर: 13 साल से बिलासा कला मंच चला रहा है 'अरपा' संरक्षण अभियान, नई सरकार से उम्मीद
ज्ञापन में कहा गया है कि तत्कालीन कमिश्नर सोनमणी बोरा के कार्यकाल में कलेक्टर बिलासपुर के मार्गदर्शन में सिंचाई विभाग की टीम ने अरपा उद्गम पेंड्रा के संवर्धन के लिए सुझाव शासन को प्रस्तावित किया था. उस प्रस्ताव के अनुसार अरपा उद्गम पेंड्रा के कैचमेंट के जल संग्रहण के लिए छोटा बांध बनाए जाने के लिए 8.50 करोड़ की योजना को पुनरीक्षित कार्य क्रियान्वयन किया जाए. इसी के साथ दोनों दिशाओं के पहाड़ियों से निकलने वाले सभी जल स्रोतों को भी संरक्षित करने की बात कही गई है.