छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Snake Bite in Gaurela: गौरेला पेंड्रा मरवाही में सर्पदंश से 2 की मौत, मानसून के साथ आने लगे सांप काटने के मामले - छत्तीसगढ़ में मानसून

Snake Bite in Gaurela गौरेला पेंड्रा मरवाही में बारिश अभी शुरू ही हुई है कि सांप काटने के मामले सामने आने लगे हैं. मरवाही और पेंड्रा में सांप काटने से एक महिला और पुरुष की मौत हो गई. rain in gaurela Pendra Marwahi

snake bite
गौरेला पेंड्रा मरवाही में सर्पदंश से दो की मौत

By

Published : Jun 25, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Jun 25, 2023, 12:12 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय होते ही सर्पदंश के मामले भी सामने आने लगे हैं. वनांचल क्षेत्र गौरेला पेंड्रा मरवाही में सांप काटने के दो अलग अलग मामलों में दो लोगों की मौत हो गई. एक की मौत घर से अस्पताल लाने के दौरान हो गई तो दूसरी मौत इलाज के दौरान हो गई.

घर में सोने के दौरान महिला को सांप ने काटा: जिले में शनिवार को दो लोगों की सर्पदंश से मौत हो गई. पहला मामला मरवाही थाना क्षेत्र के रटगा गांव का है. जहां पर रहने वाली विमला बाई जब रात में घर में सो रही थी तब उसे एहसास हुआ कि उसके पैर में कुछ चुभा है, जिसके बाद वो उठी और परिजनों को बताया कि उसके पैर में कुछ सोने के दौरान चुभने जैसे हुआ. घर के लोगों ने भी इसे मामूली बात समझते हुए सो गए. लेकिन कुछ ही देर में महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. महिला की स्थिति बिगड़ते देख परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

Entry of monsoon in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री, मौसमी बीमारियों को लेकर कितना तैयार स्वास्थ्य महकमा
Snake Bite Incidents In Rain : बारिश आते ही बढ़ते हैं स्नेक बाइट के मामले,जानिए कैसे करना है बचाव ?
Surguja News: नशे में धुत परिवार को सांप ने डसा, मां-बेटे की मौत

दूसरा मामला कोटमी चौकी इलाके का है. जहां कपड़े का व्यापार करने वाले कोटमी निवासी बलदेव सिंह कोराम जो अपने घर में ही कुछ काम कर रहे थे. इसी दौरान घर में पेटी के पास बिल बनाकर रह रहे जहरीले सांप ने बलदेव के पैर में काट लिया. परिजनों के साथ तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

दोनों ही मामलों में जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर गौरेला पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया.

Last Updated : Jun 25, 2023, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details