बिलासपुर: सिरगिट्टी इलाके में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. बिलासपुर में नदियों और नालों उफान है. शहरी क्षेत्र में भी घरों और मोहल्लों में पानी भर चुका है. बिलासपुर के वार्ड नंबर 10 सिरगिट्टी में भी लगातार भारी बारिश होने से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है. जिसे देखते हुए वार्ड पार्षद पुष्पेंद्र साहू ने अपने वार्ड का निरीक्षण किया. लोगों से जाना की आखिर किस तरह की परेशानियों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है. परेशानियों के निराकरण की भी कोशिश कर रहे हैं.
दरअसल न्यायधानी में बारिश का कहर अब वार्डवासियों के लिए परेशानी का शबब बन चुका है. बता दें लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश ने शहरी क्षेत्रों से लगे वार्डों में आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. ऐसा ही नाजारा सिरगिट्टी में दिखा. जहां गोखले नाला का पानी तेज होने से सिरगिट्टी के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए. जिनमे स्कूल, शासकीय भवन सहित वार्ड के कई घर शामिल हैं. वार्ड नंबर 10 से लगे दो घर बारिश के कारण ढह गए हैं. जिससे दो परिवार बेघर भी हो गए हैं.