छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: लगातार बारिश से जलमग्न हुआ सिरगिट्टी इलाका, 2 घर ढहे - वार्ड पार्षद पुष्पेंद्र साहू

न्यायधानी बिलायपुर में लगातार तेज बारिश हो रही है. ऐसे में बारिश का कहर सिरगिट्टी इलाके में देखने को मिल रहा है. यहां बारिश के कारण 2 घर ढह गए हैं.

Sirgitti area submerged
जलमग्न हुआ सिरगिट्टी इलाका

By

Published : Aug 29, 2020, 5:18 AM IST

बिलासपुर: सिरगिट्टी इलाके में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. बिलासपुर में नदियों और नालों उफान है. शहरी क्षेत्र में भी घरों और मोहल्लों में पानी भर चुका है. बिलासपुर के वार्ड नंबर 10 सिरगिट्टी में भी लगातार भारी बारिश होने से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है. जिसे देखते हुए वार्ड पार्षद पुष्पेंद्र साहू ने अपने वार्ड का निरीक्षण किया. लोगों से जाना की आखिर किस तरह की परेशानियों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है. परेशानियों के निराकरण की भी कोशिश कर रहे हैं.

जलमग्न हुआ सिरगिट्टी इलाका

दरअसल न्यायधानी में बारिश का कहर अब वार्डवासियों के लिए परेशानी का शबब बन चुका है. बता दें लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश ने शहरी क्षेत्रों से लगे वार्डों में आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. ऐसा ही नाजारा सिरगिट्टी में दिखा. जहां गोखले नाला का पानी तेज होने से सिरगिट्टी के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए. जिनमे स्कूल, शासकीय भवन सहित वार्ड के कई घर शामिल हैं. वार्ड नंबर 10 से लगे दो घर बारिश के कारण ढह गए हैं. जिससे दो परिवार बेघर भी हो गए हैं.

पढ़ें:कोरबा: JEE और NEET की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग, कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पार्षद ने की मदद की कोशिश

घर ढहने की घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड नंबर 10 के पार्षद पुष्पेंद्र साहू भी मौके पर पहुंचे. बाढ़ से बेघर हुए परिवार को तत्काल मदद दिलाने के लिए नगर निगम के अफसरों से चर्चा की. सिरगिट्टी में जलभराव के वजह से बेघर हुए परिवार को रहने के लिए घर और खाने के लिए राशन उपलब्ध हो सके इसकी कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details