छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिम्स प्रबंधन को सिंहदेव की फटकार, खुद के पैसों से लगवाए COOLER और AC - bilaspur

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सिम्स में भर्ती मरीजों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए 2 दर्जन कूलर और 3 नए एयर कंडीशन का तोहफा दिया है. खास बात ये है कि सौगात सरकारी न होकर पूरी तरह से व्यक्तिगत है.

सिम्स प्रबंधन को सिंहदेव की फटकार, खुद के पैसों से लगवाए COOLER और AC

By

Published : May 19, 2019, 2:15 PM IST

Updated : May 19, 2019, 2:38 PM IST

बिलासपुरः स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सिम्स में भर्ती मरीजों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए 2 दर्जन कूलर और 3 नए एयर कंडीशन का तोहफा दिया है. खास बात ये है कि सौगात सरकारी न होकर पूरी तरह से व्यक्तिगत है.

सिम्स प्रबंधन को सिंहदेव की फटकार, खुद के पैसों से लगवाए COOLER और AC

दरअसल, भीषण गर्मी के बावजूद सिम्स में भर्ती मरीज बिना कूलर और एयर कंडीशन के रहने को मजबूर थे. संसाधनों की कमी के कारण प्रबंधन भी उन्हें ये सुविधा मुहैया कराने में असमर्थ था.

इसकी जानकारी जैसे ही सिंहदेव को लगी, उन्होंने तत्काल अपने समर्थकों को सिम्स भेज व्यवस्था का जायजा लेकर अधिकारियों से बात करने के निर्देश दिए, लेकिन आचार संहिता के कारण अस्पताल प्रबंधन ने राशि खर्च करने में असमर्थता जताई.

प्रबंधन को जमकर लगाई फटकार
इसके बाद मंत्री ने पहले से व्यवस्था न करने को लेकर प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई, जिसके बाद उन्होंने दरियादिली दिखते हुए निजी खर्च पर अस्पताल में 20 नए कूलर और 3 एयर कंडीशनर लगवाए.

पहले भी कर चुके हैं मदद
सिहंदेव का मानना है किसी भी बाधा का खामियाजा मरीजों को न भुगतना पड़े, लिहाजा उन्होंने खुद पहल कर सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया. बता दें कि सिंहदेव ने पहले भी कई बार व्यक्तिगत तौर पर जरूरतमंदों की मदद की है.

Last Updated : May 19, 2019, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details