बिलासपुर : 6 साल बाद गिरफ्त में आए सिमी आतंकी अजहर को बिलासपुर की NIA कोर्ट में पेश किया गया. NIA के जज एन. डी. तिगाला की सिंगल बेंच ने अजहर को 24 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
NIA कोर्ट में पेश हुआ सिमी आतंकी, 24 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर भेजा - न्यायिक रिमांड पर आतंकी अजहर
NIA कोर्ट ने सिमी आतंकी अजहर को 24 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
NIA कोर्ट में पेश हुआ सिमी आतंकी
दरअसल, अजहर ने 27 अक्टूबर 2013 को हुए पटना ब्लास्ट में नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की साजिश रची थी, इसके बाद से ही वो फरार चल रहा था. अजहर मूल रूप से रायपुर के मौदहापारा का निवासी है.
अजहर उर्फ केमिकल अली प्रतिबंधित संगटन इस्लामिक स्टूडेंट मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के स्लीपर सेल में काम करता था. 2013 से 2019 के बीच अजहर ने दुबई में फरारी काटी, लेकिन शुक्रवार को हैदराबाद एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.