छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: अब रात 8 बजे बंद होगा महामाया देवी मंदिर का कपाट - Bilaspur Temple

कोरोना के बढ़ते मामलों का असर आस्था पर भी पड़ रहा है. प्रशासन पहले ही लगभग जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा चुका है. वहीं बुधवार से सिद्ध शक्तिपीठ महामाया देवी मंदिर का कपाट रात 8 बजे बंद कर दिए जाएगा.

Siddha Shaktipeeth Mahamaya Devi Temple
सिद्ध शक्तिपीठ महामाया देवी मंदिर

By

Published : Mar 31, 2021, 7:02 PM IST

बिलासपुरःसिद्ध शक्तिपीठ महामाया देवी मंदिर रतनपुर में मंदिर बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है. बुधवार से मंदिर के कपाट रात 8 बजे बंद हो जाएंगे. मां महामाया के दर्शन रात्रि 8 बजे से पहले ही हो सकेगा.

कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन ने रात 9 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाया है. साथ ही कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए यह मंदिर बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है. जिससे आम दर्शनार्थी, मंदिर पुजारी और व्यवस्था में लगे सभी लोग रात 9 बजे से पहले अपने-अपने घरों तक पहुंच जाएं.

कोरोना की वजह से लिया गया फैसला

सामान्य दिनों में महामाया देवी मंदिर का पट रात 9 बजे बंद किया जाता था. इसके साथ मंदिर खुलने और दूसरे सभी पूजा, आरती, भोग आरती शाम की आरती का समय पहले की तरह ही रहेगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हटकेश्वर महादेव के किए दर्शन

एक घंटे पहले बंद होगा कपाट

आम जनता के लिए मंदिर के पट बंद होने का समय एक घंटा पहले किया गया है. मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और शासन की ओर से जारी समस्त निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details