बिलासपुर: सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बिलासपुर में शुभी शर्मा ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं. शुभी दिल्ली पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा की छात्रा हैं. उन्होंने 99.4% अंक लाकर बिलासपुर का नाम रौशन कर दिया है. शुभी अपनी सफलता के पीछे अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ ही माता-पिता और अपनी दादी को श्रेय देती हैं. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के लिए भी वह उन सारी चीजों को नजरअंदाज करती रही, जो उसकी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न करते थे. शुभी सबसे ज्यादा पढ़ाई में व्यवधान पैदा करने वाली चीजों में मोबाइल और सोशल मीडिया को मानती हैं. उन्होंने कहा कि "वे सोशल मीडिया की एडिक्ट रही है और ट्विटर-फेसबुक में उनका अकाउंट रहा है. लेकिन पढ़ाई में व्यवधान डालने वाली आदतों को छोड़कर उसने अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाया और आज उसने सफलता हासिल की है."
यह भी पढ़ें:CBSE 10th result 2022: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, यहां करें चेक
सोशल मीडिया से कैसे किया अपने को अलग: आज की नई जनरेशन मोबाइल एडिक्ट होती जा रही है. सभी सोशल मीडिया में अकाउंट बनाकर अपना पूरा समय इसमें लगाते हैं. शुभी शर्मा ने बताया कि उनका भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अकाउंट है. वह भी पहले इसका काफी उपयोग करती थी. लेकिन शुभी को यह समझ आया कि यह चीजें पढ़ाई के लिए नुकसानदायक है. वह अपने आपको सोशल मीडिया से दूर कर लिया. अब उनका पूरा समय पढ़ाई में बीतता (Shubhi bringing 99.4 percent in CBSE examination) है. पढ़ाई से बचने वाले समय पर वे सामान्य ज्ञान की जानकारी इकट्ठा करती है.
मोबाइल गेम से बचने के लिए क्या किया:शुभी शर्मा ने बताया कि "वह भी मोबाइल का उपयोग करती रही हैं. लेकिन जैसे ही एग्जाम का समय आया, उन्होंने अपना मोबाइल अलग रख दिया और परीक्षा तक गेम्स का उपयोग नहीं किया. उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपने आप को मोबाइल से (Shubhi bringing 99.4 percent in CBSE examination)अलग किया. मोबाइल गेम छात्रों को एडिक्ट कर देता है और इससे दूर रहने के लिए अपने आप में कंट्रोल करना आना चाहिए. जब एक बार परीक्षा खत्म हो जाए, तो सभी अपनी नार्मल लाइफ में आ सकते हैं. लेकिन पढ़ाई के लिए टीवी, मोबाइल काफी घातक होता है और इससे सभी को दूर रहना चाहिए.