छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः मदद मांगने के नाम पर धोखाधड़ी, दुकान के गल्ले से उड़ाए 30 हजार

मस्तूरी थाना क्षेत्र में मदद मांगने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां दो आरोपी एक दुकानदार को चूना लगाकर 30 हजार रुपए उड़ा ले गए.

shopkeeper-was-cheated-in-bilaspur
मदद मांगने के नाम धोखाधड़ी

By

Published : Mar 5, 2021, 10:22 AM IST

बिलासपुरः जिले में लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. मस्तूरी थाना क्षेत्र में मदद मांगने के नाम पर दो आरोपी एक दुकानदार को बेहोश कर दुकान से नकदी लूट ले गए. अभी तक आरोपी का पता नहीं चल पाया है.

ग्राम सुखरीपाली में रहने वाला संतोष साहू ईश्वरी मोबाइल शॉप में अकाउंटेंट का काम करता है. वो गांव में भी मोबाइल की दुकान चलाता है. उसके दुकान पर दो लोग आए. उन्होंने कहा कि उनका दोस्त दिल्ली में फंसा हुआ है. उसे तत्काल दस हजार रुपये देना है. उन्होंने कहा कि हम आपको नकद दे रहे हैं. जिसके बाद संतोष ने कहा कि उसके खाते में 9 हजार ही हैं. जिसके बाद अज्ञात लोगों के बताए खाते में पैसा भेज दिया.

बिलासपुरः चोरी की 10 लाख रुपये के गहनों के साथ आरोपी गिरफ्तार

दुकानदार को किया गुमराह

अज्ञात लोग संतोष को आर्टिफिशियल गहने दिखाने शुरू कर दिए. इस बीच एक युवक परफ्यूम उठाकर अपने ऊपर स्प्रे किया. साथ ही संतोष के ऊपर भी स्प्रे किया. जिसके बाद दुकानदार संतोष को चक्कर आने लगा. कुछ देर बाद वो बेहोश हो गया. मौके का फायदा उठाकर दोनों आरोपी गल्ले से 30 हजार रुपये निकालकर रफूचक्कर हो गए. होश में आने के बाद संतोष ने इधर-उधर देखा और पूछा, लेकिन दोनों आरोपियों का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details