बिलासपुर:पूर्व कांग्रेस नेता शिव नारायण द्विवेदी गुरुवार को न्यायिक जांच आयोग के सामने पेश हुए. इस दौरान शिव नारायण ने मंत्री कवासी लखमा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनका नार्को टेस्ट कराने की मांग की. उन्होंने लखमा पर झीरम हमले में नक्सलियों से सांठगांठ का आरोप भी लगाया.
पूर्व कांग्रेस नेता शिव नारायण ने लखमा पर लगाए गंभीर आरोप, नार्को टेस्ट की मांग - नक्सलियों से सांठगांठ
शिव नारायण द्विवेदी ने मंत्री कवासी लखमा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके नार्को टेस्ट की मांग की है.
शिव नारायण द्विवेदी ने मंत्री कवासी लखमा पर गंभीर आरोप
बता दें कि न्यायिक जांच आयोग के पास पहुंचे शिव नारायण ने मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री कवासी लखमा से खुद के जान को खतरा बताया और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. साथ ही द्विवेदी ने इस मामले को राजनीतिक साजिश बताया है.
झीरम घाटी हमला राजनीतिक षड़यंत्र
इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी न्यायिक जांच आयोग के सामने पेश हुए. आयोग के अध्यक्ष प्रशांत मिश्र के सामने शैलेष ने कहा कि झीरम घाटी हमला एक राजनीतिक षड़यंत्र है.