बिलासपुर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो की चर्चा जमकर हो रही है. इस वीडियो में आईएएस शिखा राजपूत तिवारी गेड़ी नाच की थांप पर जमकर थिरकती नजर आ रही हैं.
मांदर की थाप पर थिरकी कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी, वायरल हुआ VIDEO - शिखा राजपूत तिवारी गेड़ी नाच
नव निर्मित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के गेड़ी डांस का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
नव निर्मित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी का वीडियो बिलासपुर जिले में व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिखा राजपूत तिवारी गेड़ी नाच की थांप पर जमकर थिरकती नजर आ रही है.
बता दें कि हाल ही में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही उत्साह न सिर्फ क्षेत्र की जनता और रहवासियो में था, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों में भी इस बात की खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही थी. इसी तारतम्य में शिखा राजपूत तिवारी भी अपने आप को नहीं रोक सकी. पारंपरिक लोक नृत्य मादर की थाप में शिखा राजपूत तिवारी थिरकती दिखाई दी. इस अवसर पर उनकी खुशी देखते बन रही थी.