छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के सेंदरी में तेज रफ्तार का कहर, बस ने 9 भेड़ और बकरियों को रौंदा - सेंदरी में तेज रफ्तार का कहर

बिलासपुर के सेंदरी में तेज रफ्तार का कहर जारी है. बस ने 9 भेड़ और बकरियों को रौंद दिया है. बेजुबान जानवरों की मौके पर मौत हो गई. वहीं कोनी पुलिस फरार बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ड्राइवर की तलाश जारी है.

बिलासपुर के सेंदरी में तेज रफ्तार का कहर
बिलासपुर के सेंदरी में तेज रफ्तार का कहर

By

Published : Oct 15, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 6:03 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर में कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी इलाके में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा. तेज रफ्तार बस ने 9 भेड़ और बकरियों को रौंद दिया. घटना के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें:Vehicle Thief Gang: फार्म हाउस के मालिक का बेटा मुख्य आरोपी, गर्लफ्रेंड को गाड़ियों में घुमाने गैंग में शामिल हुए कई युवक


मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सेंदरी के रहने वाले अक्षय पाल पिता जुगल पाल गांव में भेड़ बकरी का पालन करता है. रोजाना की तरह वह शुक्रवार को अपने सभी बकरी-भेड़ को लेकर चराने के लिए सेंदरी से नेशनल हाइवे होते हुए बंधवा तालाब के पास गया था. शाम होने पर वह वापस लौट रहा था. इसी दौरान सेंदरी पेट्रोल पंप के पास मेन रोड पर रतनपुर से तेज रफ्तार बस आ रही थी. बस चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए भेड़-बकरियों को कुचलते हुए फरार हो गया.

इस सड़क हादसे में 9 भेड़ बकरियों की मौके पर मौत हो गई. जिसे देखकर आस पास के लोग वहां पहुचें और चरवाहे के परिजन को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद कोनी थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और फरार बस चालक की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है.

Last Updated : Oct 15, 2022, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details