बिलासपुर:जम्मू कश्मीर के कटरा में विराजी मां वैष्णो देवी के बारे में तो सभी जानते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि बिलासपुर में भी मां वैष्णो विराजमान हैं. आइए शारदीय नवरात्र के मौके पर हम आपको बिलासपुर में विराजमान माता वैष्णों के बारे में बताते हैं.
जम्मू के तर्ज पर बना वैष्णो मां का दरबार: बिलासपुर जिला स्थित बैमा नगोई गांव में भी माता वैष्णो देवी पिंडी रूप में विराजमान हैं. बिलासपुर के शर्मा परिवार ने माता वैष्णो देवी का ये मंदिर बनवाया है. मंदिर के भीतर भी वैष्णों मंदिर के तर्ज पर गुफा बनाया गया है. यहां पिंडी रूप में माता विराजमान हैं. खास बात यह है कि ये पिंडी वैष्णो देवी से लाकर यहां स्थापित किया गया है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए यहां नवदुर्गा की मूर्तियां भी स्थापित की गई है. इस मंदिर में प्रवेश करते ही आपको लगेगा कि आप वैष्णो माता के मंदिर में प्रवेश कर गईं हैं.
ऐसे आया मंदिर बनाने का विचार: मंदिर के पुजारी ने ईटीवी भारत को बताया कि, "शहर के कांग्रेसी नेता और शिक्षाविद बसंत शर्मा और उनके भाई संजय शर्मा ने इस मंदिर को बनाने की पहल की थी. दोनो भाई जब भी जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी दर्शन करने की मन में ठानते थे तो किसी न किसी कारण से यात्रा टल जाती थी. काफी प्रयास के बाद जब संयोग बना, तब वो देवी के दर्शन करने गए. इसके बाद से लगातार करीब तीस सालों से वो माता के दर्शन के लिए जाते थे. संजय शर्मा के मन में एक दिन विचार आया कि उनके तरह हजारों लोग ऐसे हैं, जिनकी इच्छा जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर जाने की होती है. हालांकि वो किसी कारणवश नहीं जा पाते. ऐसे में उन्होंने अपने शहर के आसपास हूबहू वैष्णो देवी मंदिर का निर्माण कराने का सोचा. इसके बाद इस मंदिर का उन्होंने निर्माण कराया.