बिलासपुर: कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय ने बुधवार को सीएम भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट अरपा नदी में बन रहे बैराज का औचक निरीक्षण किया. यहां बैराज निर्माण की लेटलतीफी को लेकर विधायक ने जमकर नाराजगी जताई. उन्होंने ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाया. विधायक ने प्राथमिकता के साथ तय समय में निर्माण कार्य पूरा करने की चेतावनी भी दी. अरपा नदी में दो बैराज तैयार किया जा रहा है. जिसमें एक सरकंडा के लोधी पारा में और दूसरा शनिचरी बाजार के पास पचरीघाट में तैयार किया जा रहा है.
दो बड़े बैराज का निर्माण किया जा रहा: अरपा में बारह महीने पानी रहे, इसके लिए सीएम बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत शहर के शिवघाट और पचरीघाट में दो बड़े बैराज का निर्माण किया जा रहा है. करीब 100 करोड़ की लागत से बन रहे इस बैराज का काम जल संसाधन विभाग के जिम्मे है. मई तक बैराज निर्माण का काम पूर्ण करने का डेडलाइन तय किया गया है. जिसमें से करीब 55 प्रतिशत काम पूरा भी कर लिया गया है. लेकिन इसके आगे के काम की रफ्तार बेहद धीमी है. Bilaspur latest news
बरसात के कारण प्रोजेक्ट का काम बंद रहा:माना जा रहा था मानसून की रवानगी के साथ एक बार फिर बैराज निर्माण का काम जोर पकड़ेगा. लेकिन अब तक मानसून के गए करीब डेढ़ महीने बीत गए हैं, दोबारा बैराज निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि इसकी शिकायत लगातार जनप्रतिनिधियों को मिल रही थी. जिसके बाद शहर विधायक शैलेश पांडेय ने बैराज निर्माण कार्य का जायजा लेने औचक निरीक्षण पर पहुंच गए.
लेटलतीफी पर विधायक ने जताई नाराजगी:विधायक शैलेश पांडेय बैराज निर्माण की लेटलतीफी को लेकर ठेकेदार और अधिकारियों पर बिफर गए. उन्होंने सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट और शहर की महत्वाकांक्षी योजना में लापरवाही करने पर नाराजगी जताई. उन्होंने ठेकेदार और अधिकारियों को जमकर फटकारा. इसके साथ ही विधायक शैलेश पांडेय ने तीन दिन के भीतर बैराज निर्माण का काम फिर से शुरू करने और तय डेडलाइन में काम पूरा करने की भी चेतावनी दी.
यह भी पढ़ें:बिलासपुर के तिफरा में परिजनों ने किया स्कूल का घेराव, बदमाशों से हैं परेशान
लेटलतीफी की, तो सीएम से शिकायत की दी चेतावनी: विधायक शैलेश पांडेय ने बताया कि "बैराज का काम सरकार की प्राथमिकता में है. ऐसे में तय समय में काम पूरा हो और शहर की जनता को इसका लाभ मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए अधिकारियों और ठेकेदार को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं. काम में लेटलतीफी की, तो मुख्यमंत्री को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई करवा सकते हैं. यदि अधिकारी समय पर काम पूरा नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जानकारी देंगे."
3 दिन में काम शुरू करने का दिया निर्देश: विधायक शैलेश पांडेय ने बैराज निर्माण में लगे ठेकेदार और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को 3 दिन के अंदर काम दोबारा शुरू करने के लिए कहा है. साथ ही युद्ध स्तर पर काम को आगे नहीं बढ़ाया गया, तो ठेकेदार सहित संबंधित अधिकारी को नोटिस का जवाब देने के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी है.
बारिश की वजह से काम मे हुई देरी: विधायक शैलेश पांडेय के फटकार के बाद अधिकारी निर्माण कार्य में तेजी लाने और तय समय में प्रोजेक्ट को पूरा करने की बात कह रहे हैं. जल संसाधन के मुख्य अभियंता एके सोमवार ने कहा कि "काम शुरुआत के दिनों में युद्ध स्तर पर किया गया है. लेकिन इस बार बारिश लंबे समय तक होती रही और नदी में पानी अत्यधिक भर गया था. इसलिए काम बंद कर दिया गया था. अभी पानी आ रहा है, लेकिन अब पानी का बहाव कम हो गया है और पानी को डायवर्ट कर काम दोबारा शुरू किया जाएगा."