छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

झीरम घाटी हमला एक राजनीतिक साजिश: शैलेष नितिन त्रिवेदी - जस्टिस प्रशांत मिश्रा की एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग

गुरूवार को कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी का क्रॉस एक्जामिनेशन किया गया. शैलेष ने न्यायिक जांच में जस्टिस प्रशांत मिश्रा के समक्ष अपने बयान दिए.

झीरम मामले में न्यायिक जांच

By

Published : Oct 10, 2019, 3:55 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 4:11 PM IST

बिलासपुर: झीरम घाटी हमला मामले में गुरूवार को न्यायिक जांच आयोग के समक्ष प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी का क्रॉस एक्जामिनेशन किया गया. शैलेष ने तकरीबन एक घंटे तक जस्टिस प्रशांत मिश्रा की एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के समक्ष अपने बयान दिए.

शैलेश नितिन त्रिवेदी

अपने प्रतिपरीक्षण के दौरान शैलेष ने प्रमुख रूप से 25 मई 2013 की घटना को लेकर राजनीतिक साजिश और जानबूझकर सुरक्षा में कमी की बात कही. शैलेष ने अपने बयान से संबंधित प्रमुख दस्तावेजों को पेनड्राइव में आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया.

पढ़े:उदंती अभयारण्य में सैकड़ों पेड़ों की बलि पर सीएम ने क्या कहा, देखें

गवाहों का क्रॉस एक्जामिनेशन जारी
25 मई 2013 के रोज हुए चर्चित झीरम घाटी हमला मामले की विशेष न्यायिक जांच आयोग में लगातार सुनवाई चल रही है. आयोग के समक्ष दोनों पक्षों से गवाहों का क्रॉस एग्जामिनेशन जारी है.

Last Updated : Oct 10, 2019, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details