छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विजयी पार्षद का 'छलावा', कभी भाजपा तो कभी जनता कांग्रेस में शामिल - shahid raien video

शाहिद राइन ने भाजपा में शामिल होने की बात से इंकार करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है.

shahid raien video viral on social media
शाहिद राइन ने जारी किया वीडियो

By

Published : Jan 1, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 7:16 PM IST

बिलासपुर:राजनीति में कब कौन किस पाले में चला जाए ये कहना बहुत मुश्किल होता है. इसी कड़ी में नगर पंचायत पेंड्रा में जेसीसी(जे) से चुनाव जीतकर पार्षद बने शाहिद राइन ने मंगलवार बीजेपी में शामिल होने के बाद आज अपनी बात से मुकर गए हैं. उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की बात को झूठला दिया.

विजयी पार्षद का 'छलावा'

दरअसल, नगर पंचायत पेंड्रा में अध्यक्ष बनाने को लेकर जोड़-तोड़ चल रही है. इस बीच मंगलवार को 3 निर्दलीय और एक जेसीसी(जे) के पार्षद ने बीजेपी को समर्थन दिया था. इसके बाद यह तय हो गया था कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बीजेपी का ही होगा, क्योंकि इनके समर्थन के बाद बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल गया था.

राइन ने वीडियो जारी कर कही ये बातें
इसी बीच बुधवार को जनता कांग्रेस के प्रत्याशी शाहिद राइन ने एक वीडियो जारी कर यह स्पष्ट किया कि वो जोगी कांग्रेस के निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ता हैं. भाजपा में शामिल होने की बात पर राइन ने सफाई देते हुए कहा कि कार्यालय में उन्हें सम्मान के लिए बुलाया गया था और उन्होंने भाजपा प्रवेश नहीं किया है. इस बयान के आने के बाद भाजपा के पास फिर से 7 पार्षद ही रह गए हैं और बहुमत के आंकड़े से अभी वह एक संख्या में कम है.

क्या है पेंड्रा नगर पंचायत का हाल
बता दें, पेंड्रा नगर पंचायत की कुल 15 सीटों पर भाजपा को 4, कांग्रेस को 4, जोगी कांग्रेस को 4 और 3 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे. इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए खींचतान लगातार बनी हुई है.

Last Updated : Jan 1, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details