गौरेला पेंड्रा मरवाही:अमरकंटक की तराई में बसे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. severe cold continues पारा दिन प्रतिदिन न्यूनतम स्तर की ओर जा रहा है. सोमवार को भी सुबह जिले का तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. Minimum temperature 8 degree Celsius मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया येलो अलर्ट भी आज शाम तक का ही था. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.
सूरज निकलने के बाद भी जल रहे अलाव:गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाके में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर जनजीवन पर भी साफ देखने को मिल रहा है. लोग दिन के वक्त सूरज निकलने के बावजूद अलाव सेंकते नजर आते हैं, या तो घरों से लोग कम ही निकल रहे हैं. जो लोग निकल भी रहे हैं, वे लोग ठंड से बचने के पूरे इंतजाम करके ही बाहर आ रहे हैं.
चौक चौराहों पर अलाव के लिए लकड़ियों का प्रबंध:नगर पंचायतों ने भी अलाव के लिए चौक चौराहों में लकड़ियों का इंतजाम कर दिया है. मौसम विभाग के द्वारा एलो एलर्ट भी आज शाम तक के लिए था, जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी के साथ लोगो को भी ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी, आने वाले दिनों की बात की जाए तो मौसम विभाग के अधिकारियों की माने तो उत्तरभारत से आने वाली ठंड हवाओ में मौइसर और धीमी गति के चलते फॉग और कोल्ड वेव की कंडीशन बन गई है, जिसका असर छतीसगढ़ में भी पड़ रहा है. इसकी वजह से नॉर्थ सीजी और साउथ सीजी में अगले दो दिनों तक ठंड रहेगा.