बिलासपुर: रतनपुर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मोबाइल शॉप में चोरी के मामले में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से माल खरीदने वाले 3 खरीददार भी इसमें शामिल है. पुलिस ने दो लाख रूपये से अधिक का माल बरामद भी किया है. इसके अलावा कटर मशीन के साथ दो बाइक भी जब्त की है.
रतनपुर थाना क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान में बीते 24 जुलाई की रात को ग्राम भरारी के सुनील सूर्यवंशी के मोबाइल शॉप के शटर को मशीन से काटकर और ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर नए पुराने मोबाइल के अलावा चार्जर, स्पीकर, यूएसबी हेडफोन, चश्मा, घड़ी, बेल्ट और कई सामान चोरी कर ले गए थे. इस मामले में पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी. जांच के दौरान बाहर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो मोटरसाइकिल पर 4 लोग आते जाते हुए दिखे थे, जिनकी पुलिस को तलाश थी.