छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: वरिष्ठ लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए निकाली जागरुकता रैली - Gorella Pendra Marwahi news

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को पेंड्रा में जागरुकता रैली निकाली गई. रैली की पूरे शहर में सराहना की गई.

Corona awareness rally in Pendra
शहर के वरिष्ठ लोगों ने निकाली रैली

By

Published : Sep 8, 2020, 11:57 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसके मद्देनजर पेंड्रा शहर में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को जागरुकता रैली निकाली. इस दौरान लोगों से कोरोना वायरस के बचाव के सभी नियमों का पालन करने की अपील की गई.

इस रैली में शहर के वरिष्ठ लोग भी शामिल हुए. हाथों में तख्ती पर स्लोगन लिखकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. जिले में कोरोना के केस में बढ़ोतरी होने से लोगों के बीच भय का मौहाल है. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के वरिष्ठ नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने पहल करते हुए जागरुकता संदेश दिया.

शहर के वरिष्ठ लोगों ने निकाली रैली

रैली निकालने की पहल को मिली सराहना

रैली में शामिल लोगों ने सभी को जागरुक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, नियमित रूप से साबुन से धोने, हाथों को बार-बार सैनिटाइज करने के साथ ही मास्क का उपयोग करने की अपील की. इसके अलावा प्रशासन के सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया. रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने के इस पहल की पूरे शहर ने सराहना की.

प्रदेश में बेकाबू हो रहा कोरोना

कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. प्रशासन भी इसके रोकथाम के लिए प्रयासरत है. लेकिन इसके बावजूद लगातार संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है. प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. रोजाना प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिला है. इन जिलों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details