छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में कल तक यहां से नाक बंद कर गुजरते थे लोग, आज हर कोई लेना चाह रहा सेल्फी, जानिये क्या है वजह - Bilaspur Municipal Corporation

बिलासपुर में कल तक यहां से नाक बंद कर लोग गुजरते थे. आज हर कोई सेल्फी लेना चाह रहा है. जानिये क्या है वजह...

कचरामुक्त बना सेल्फी प्वाइंट
कचरामुक्त बना सेल्फी प्वाइंट

By

Published : Mar 26, 2022, 10:42 PM IST

बिलासपुर :बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में जहां कल तक अवैध डंपिंग जोन बना हुआ था, आज वहां लोग सेल्फी खिंचाने को बेताब हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र की जिस जगह पर लोग आएदिन कचरा फेंककर बदबूदार बना चुके थे, वहां की खूबसूरती को उभार कर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने उसे सेल्फी प्वाइंट बना दिया है.

यह भी पढ़ें:बिलासपुर कानन पेंडारी जू : स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव, जानवरों को ठंडा-ठंडा कूल-कूल एहसास

कचरामुक्त बना सेल्फी प्वाइंट: यह जगह शहर की खूबसूरती पर दाग बन गई थी. ऐसे स्थानों का चयन कर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक अभिनव पहल से शहर के सबसे खूबसूरत स्थानों में बदल दिया है. लोग शाम ढलते ही ऐसे जगहों की खूबसूरती देख सेल्फी लेने के लिए पहुंचने लगे हैं. वहीं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम सड़कों के किनारे सरकारी जमीनों में आकर्षक कलाकृतियां और रंग रोगन कर चित्रकारी की गई है. चौक चौराहों में रंगीन लाइट और पार्क का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

कचरामुक्त बना सेल्फी प्वाइंट

लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना:स्मार्ट सिटी लिमिटेड स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए और शहर की साफ-सफाई बरकरार रखने के लिए ऐसे 9 स्थानों का चयन किया है, जहां अवैध रूप से लोगों ने कचरा डंपिंग स्टेशन बना दिया था. ये सारी कवायद इन खाली जगहों पर गंदगी होने से बचाने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया है.

जीवीपी का हो रहा सौंदर्यीकरण:शहर को स्वच्छ, सुंदर व अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कई नए कदम उठाए जा रहे हैं. खासकर सफाई अभियान को गति देने और शहर के लोगों को सफाई के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत की गई है. शहर के मोहल्ले और रोड किनारे जीवीपी यानी गार्बेज वलरेबल प्वाइंट (सबसे ज्यादा कचरा जमा होने वाली जगह) का सौंदर्यीकरण हो रहा है. इस प्वाइंट पर लोग सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं.

बिलासपुर दिखे स्मार्ट, लोग बने सकें स्मार्ट: लिमिटेड के डारेक्टर अजय त्रिपाठी ने बताया कि, "सौंदर्यीकरण के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह का कार्य किया जा रहा है. इसके बाद भी जनता द्वारा कचरा फेंकने से शहर के कई महत्वपूर्ण जगहों पर गंदगी दिखाई देती है. ऐसी जगहों को चिह्नित कर पेंटिंग बनाई गई है, ताकि इन स्थानों पर कचरा न फैल सके. पहले इन जगहों की सफाई कर पौधे लगाए गए और फिर सौंदर्यीकरण किया गया. अंत में पेंटिंग की गई है ताकि स्मार्ट सिटी लोगों को स्मार्ट दिखे और बिलासपुर की जनता स्मार्ट बन सकें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details