गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. प्रदेश में रोज हजारों की संख्या में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. मरीजों की बढ़ती संख्या ने प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में दोबारा सख्त कदम भी उठाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
मध्यप्रदेश से आने वालों को क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश
प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद जिला कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है. इसके साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया है. आवश्यक सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इस दौरान पर्यटन स्थलों में आम लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक,संस्कृति खेलकूद समारोह पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. धार्मिक स्थलों को सिर्फ व्यक्तिगत रूप से पूजा के लिए खोला जाएगा.