बिलासपुर: मध्य रेलवे कोपरगांव, कान्हेगांव और शालीमार रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य और कोपरगांव, कान्हेगांव रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा. इस कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 8 गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा.
दोहरीकरण और आधुनिकरण के चलते ट्रेने रद्द:एक बार फिर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली गाड़ियों को रेलवे बोर्ड रद्द करने जा रही है. इस बार भी रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने के पीछे की वजह दोहरीकरण को बता रही है. मध्य रेलवे के कोपरगांव और कान्हेगांव रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण और कोपरगांव रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण का कार्य किया जा रहा है. इस काम को 23, 24 जनवरी को किया जायेगा. इसके अलावा शालीमार रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण का कार्य भी किया जायेगा. यही कारण है कि 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है.
SECR की रद्द होने वाली गाड़ियां:दिनांक 21, 22 एवं 23 जनवरी 2023 को कोल्हापुर से चलने वाली 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 23, 24 एवं 25 जनवरी 2023 को गोंदिया से चलने वाली 11039 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. दिनांक 13 एवं 14 जनवरी, 2023 को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. दिनांक 15 एवं 16 जनवरी, 2023 को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी.
यह भी पढ़ें:IND NZ Cricket Match in Raipur : भारत न्यूजीलैंड मैच देखना चाहते हैं तो जल्द ले लें टिकट, 500 रु वाले टिकट खत्म
यह गाड़ियां भी रहेंगी रद्द: इसके साथ ही दिनांक 11 एवं 12 जनवरी, 2023 को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन पहुंची. दिनांक 13 एवं 14 जनवरी, 2023 को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी. दिनांक 11 एवं 12 जनवरी, 2023 को कुर्ला से चलने वाली 12151 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन पहुंची. दिनांक 13 एवं 14 जनवरी, 2023 को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी.