छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SECR Train Cancel list: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रेलवे ने फिर किया 24 ट्रेनों को कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट - जबलपुर रेल मंडल

SECR Train Cancel list रेलवे ने एक बार फिर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से चलने वाली और यहां से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को रद्द किया है. रेल प्रशासन ने कुछ गाड़ियों का रूट भी बदला है और कुछ को बीच में ही समाप्त कर दिया है. रेलवे ने ट्रेनों को कैंसल करने की वजह जबलपुर रेल मंडल में इंटरलॉकिंग के काम को बताया है.

Railway Cancelled Trains Of SECR
छत्तीसगढ़ में कैंसिल हुई ट्रेनें

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2023, 8:17 AM IST

बिलासपुर: रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की जनता को झटका दिया है. पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर रेल मंडल में न्यू कटनी स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया जा रहा है. जिसके चलते 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द किया है. साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया जा रहा है.

रेलवे लाइन में डेवलपमेंट के लिए ट्रेनें रद्द: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर कटनी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन में अधोसंरचना विकास के लिए काम किया जाना है. न्यू कटनी स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के काम होंगे. यह काम 21 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा. इसकी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई यात्री गाड़ियां प्रभावित रहेगी.

19 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2023 तक रद्द होने वाली गाडियां:

  1. 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  2. 21 सितम्बर से 06 अक्टूबर तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  3. 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
  4. 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
  5. 20 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर–रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  6. 21 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  7. 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  8. 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  9. 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  10. 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  11. 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर–इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  12. 01 अक्टूबर से 05 अक्टूबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  13. 03 अक्टूबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल रद्द रहेगी.
  14. 05 अक्टूबर को अम्बिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल रद्द रहेगी.
  15. 02 अक्टूबर को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  16. 03 अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  17. 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  18. 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  19. 27 व 29 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  20. 29 सितम्बर व 01 अक्टूबर को नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  21. 01 व 03 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  22. 02 व 04 अक्टूबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  23. 28 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  24. 30 सितम्बर को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
Congress Rail Roko Andolan In Surguja: सरगुजा में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, कहा- केंद्र ना देश चला पा रही ना ट्रेन चला पा रही
Congress Rail Roko Andolan: कोरबा में रेलवे ट्रैक की मरम्मत के बीच कांग्रेसियों ने किया रेल रोको आंदोलन, एमसीबी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बोला हल्ला
Rail Roko Andolan in Bilaspur : बिलासपुर में कांग्रेसियों ने पटरी में लेटकर रोकी रेल, अडानी को रेल बेचने की साजिश का लगाया आरोप, रेलवे बोली मेंटनेंस के बाद लोगों को होगी सुविधा

इन गाड़ियों का रूट चेंज:

  1. 01 अक्टूबर को पुरी से चलने वाली 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी.
  2. 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी.
  3. 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक भोपाल से चलने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नागपुर-गोंदिया मार्ग से चलेगी.
  4. 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया मार्ग से चलेगी.
  5. 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी.

गंतव्य से पहले समाप्त/शुरू होने वाली गाडियां:

  1. 21 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल झलवारा स्टेशन में समाप्त/प्रारम्भ होगी और झलवारा-कटनी-झलवारा के मध्य रद्द रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details